Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवारों का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है. इस वर्ष ज्येष्ठ माह के मंगलवार 13 मई से शुरू होकर 3 जून तक रहेंगे. भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और मंदिरों में विशेष आयोजनों की रूपरेखा बनाई जा रही है. इस माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है, जो हनुमान जी की विशेष उपासना के लिए समर्पित होता है. विशेष रूप से उत्तर भारत में यह दिन बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.

मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है और जीवन में सुख, समृद्धि तथा संकटों से मुक्ति मिलती है. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भंडारे और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है.

Also Read This: शनि, राहु, केतु या मंगल दोष से हैं परेशान? जानिए इन्हें शांत करने का एक सरल और प्रभावी उपाय…

Bada Mangal 2025
Bada Mangal 2025

इसके प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं (Bada Mangal 2025)

  • हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है. बड़े मंगल को पूजा करने से जीवन की कठिनाइयों, भय और रोगों से छुटकारा मिलता है.
  • यदि कुंडली में मंगल दोष हो, तो इस दिन विशेष पूजा से उसका प्रभाव कम होता है.
  • हनुमान जी की कृपा से घर में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि आती है.
  • पूजा से शत्रु बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा मिलती है.
  • हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ से मन को शांति और आत्मबल प्राप्त होता है.
  • बड़े मंगल को भंडारे, दान और सेवा कार्य करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
  • बीमार व्यक्ति के लिए यह दिन हनुमान जी से आरोग्य की प्रार्थना हेतु श्रेष्ठ माना गया है.

Also Read This: Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा आज, जानिए दुनियाभर में कहां-कहां स्थित हैं भगवान बुद्ध के प्रसिद्ध मंदिर…