शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को बादल गांव ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार कल यानि कि गुरुवार को गांव बादल में होगा.
जानकारी मिली है कि पंजाब के सी.एम. भगवंत मान कल प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े ….
गौरतलब है कि गत दिन प्रकाश सिंह बादल ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन से परिवार और पूरा अकाली दल गहरे सदमे में है और विभिन्न शख्सियतों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
उनका अंतिम संस्कार गुरुवार यानी कल दोपहर 1 बजे उनके पैतृक गांव बादल में किया जाएगा, जिस स्थान पर प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार किया जाना है, वह बादल परिवार का पुश्तैनी बाग है, जो बादल गांव की लंबी सड़क पर स्थित है.
उनके दाह संस्कार के लिए इस बगीचे के कुल 2 एकड़ के क्षेत्र की खुदाई की जा रही है. इस मौके पर बोलते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल खुद इस बाग की देखरेख करते थे.
दरअसल बादल गांव के श्मशान घाट में जगह की कमी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार उनके बगीचे में करने का निर्णय लिया गया है.
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
- इधर तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान दहशत में थे रहवासी, उधर मजे से चाय की चुस्की लेते दिखे थाना प्रभारी, तस्वीरें हुई वायरल
- Republic Day 2025 : कर्तव्य पथ पर किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल, उत्तराखंड की झांकी ने बटोरी लोगों की तालियां