बदायूं. अपर जिला जज ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज समेत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों को 29 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा है. ये नोटिस उदित राज की ओर से मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बीते साल 17 फरवरी को उदित राज ने अपने एक्स हैंडल पर मायावती को लेकर गलत टिप्पणी की थी. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या तक की बात कही गई थी. इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही थी. मामले में अधिवक्ता जय सिंह सागर ने फौजदारी निगरानी याचिका दायर की थी. इसी याचिका की सुनवाई के क्रम में गुरुवार को अदालत ने दोनों नेताओं को ये नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : सपा विधायक विजय सिंह गोंड का निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक, कहा- पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
अधिवक्ता जय सिंह सागर के मुताबिक एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस घटना को दिल्ली की बताकर उसे खारिज कर दिया था. इसके बाद अधिवक्ता ने 25 अगस्त 2025 को जिला जज की अदालत में फौजदारी निगरानी याचिका दायर की थी. इस मामले को जिला जज ने अपर जिला जज और विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट को भेजा था. इधर मामले में सुनवाई चल रही थी. जिसमें अपर जिला जज और विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम पूनम सिंघल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उदित राज को नोटिस जारी किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


