वीरेंद्र कुमार / नालंदा। बिहार में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया जिसके कारण लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले से आया है। बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना नालंदा थाना क्षेत्र के शिवम कान्वेंट स्कूल के पास की है। घायल युवक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के पेपरनोसा गांव निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक के दोस्त सचिन राज ने बताया कि वे दोनों आनंद की बहन के घर नालंदा आ रहे थे। रात करीब 8:30 बजे शिवम कान्वेंट के पास एक फोर व्हीलर पर सवार 5 से 10 की संख्या में बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद आनंद पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया।

जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए, फिर छोड़ा

हमलावरों ने हमले के बाद आनंद को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कुछ दूर मेडिकल स्टोर के पास ले जाकर छोड़ दिया। घायल अवस्था में भी आनंद ने हिम्मत दिखाते हुए तत्काल आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आनंद को नजदीकी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

आनंद ने बताए हमलावरों के नाम

घायल आनंद कुमार ने बताया कि वह हमलावरों में से 5–6 लोगों को पहचानता है। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसकी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उधर पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी वर्चस्व और इलाके में दबदबे को लेकर हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव चल रहा है और एक-दूसरे के गांव में आवाजाही पर पाबंदी जैसी स्थिति बनी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें