Badrinath Dham: बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब 14 जुलाई से धाम में नए रावल अमरनाथ नंबूदरी पूजा-अर्चना करेंगे. 13 जुलाई को नए रावल का तिलपात्र किया जाएगा. नायब रावल के लिए भी दक्षिण भारत में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है. ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने निजी कारणों से कुछ समय पहले बदरी-केदार मंदिर समिति को अपना त्यागपत्र सौंपा था.

Good News : सरकारी अस्पतालों में इन चीजों के लिए फीस होगी कम, अब मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

अमरनाथ नंबूदरी होंगे नए रावल

मंदिर समिति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए अब नए रावल की घोषणा कर दी है. धाम में नायब रावल के पद पर कार्य कर रहे अमरनाथ नंबूदरी ही धाम के नए रावल होंगे. जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को नए रावल अमरनाथ नंबूदरी का तिलपात्र किया जाएगा. जिसके बाद 14 जुलाई को बाल भोग लगाने के बाद ही नए रावल अमरनाथ नंबूदरी बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बनेंगे.

क्या है रावल परंपरा

बदरीनाथ धाम में करीब 250 सालों से रावल परंपरा चली आ रही है. परंपरा के अनुसार रावल को दिन भर की पूजाओं में 5 बार स्नान करना होता है. मंदिर समिति रावल के वेतन और सुविधाओं पर छह माह में करीब 6 लाख रुपये खर्च करती है.

BIG BREAKING: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने UP STF को सौंपा, भगदड़ के बाद से था फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m