देहरादून – बद्रीनाथ केदारनाथ रास्ते में हो रही भारी बारिश में फंसे लोगों में छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्री भी हैं. ये श्रद्धालु कोरबा,रायपुर,भिलाई,दुर्ग,से गये हैं. ये सभी केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्ते में फंसे हैं. उत्तराखंड में फंसे होने की खबर के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. वे काफी घबराए हुए हैं. इधर, राज्य सरकार के अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों में जुटे हैं.

दरअसल, रास्ते में लगातार हो रही तेज बारिश यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी है. बारिश से बद्रीनाथ हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है,केदारनाथ दर्शन के लिए गये श्रद्धालु हाईवे जाम होने से फंस गए हैं.

देहरादून के चमोली जिले में पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही है.शुक्रवार को विष्णुप्रयाग के पास हाथिपहाड़ में पहाड़ी में स्खलन से बद्रीनाथ हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया जिसमे करीब 15 हज़ार लोगों के रास्ते में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हाथीपहाड़ में अचानक चट्टान टूटकर गिरने के बाद हाईवे का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.