मुंबई. मशहूर रैपर बादशाह ने बताया कि वह अवसाद से पीड़ित थे, ‘मिर्ची शेप ऑफ यू’ के एक एपिसोड में होस्ट शिल्पा शेट्टी ‘जुगनू’ हिटमेकर के साथ खुलकर बातचीत की.
बादशाह ने अपनी फिटनेस के बारे में बताया. उन्होंने फिटनेस से जुड़े मिथकों के बारे में भी बताया और गंभीर अवसाद और स्लीप एपनिया के बारे में बताया. बादशाह ने स्वीकार किया कि वह अपने काम के लिए खुद को भूखा रखते थे. बादशाह ने कहा, जब मानसिक शांति की रक्षा करने की बात आती है, तो स्वार्थी होना ही एकमात्र तरीका है.
जाने बादशाह को और करीब से…
आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ़ बादशाह एक भारतीय पंजाबी रैपर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुवात यो यो हनी सिंह के साथ साल 2006 से की थी. आज के समय बादशाह बॉलीवुड के टॉप रैपर बन गए है जिन्होंने काफी सारे हिट सांग बॉलीवुड को दिए है. बादशाह का जन्म पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था.
उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई बाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सिविल इंजिनीरिंग से ग्रेजुएशन किया है. वह कभी भी एक पंजाबी रेपर बनने की ख्वाइश नहीं रखते थे, उन्हें सिविल सर्विस में जाना था. बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 से की थी. उन्होंने अपने करियर में पंजाबी फ़िल्मी जगत के कई मशहूर गायकों जुगलबंदी की हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान खूबसूरत के गाने पार्टी तो अभी शुरू हुई है ओ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के गाने से मिली. उन्होंने यो यो हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गाने गाने हैं. उनका अपना अपना डीजे वाला बाबू लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें