सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) का नया गाना ‘गलियों के गालिब’ (Galiyon ke Ghalib) हाल ही में रिलीज हो गया है. इस नए वीडियो में बादशाह (Badshah) ने गाना गाने के साथ लोगों के साथ जमकर डांस भी किया है. गाने में सिंगर अपना सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो पर उनके पैर थिरक रहे हैं.

‘गलियों के गालिब’ (Galiyon ke Ghalib) गाने में बादशाह (Badshah) ने चश्मा लगाया है और अपने बालों का लुक भी बदला है जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है. गाने में उनको सोलों डांस करते भी देखा जा सकता है. उनके ऊपर एक लग्जरी कार लटक रही है. इस गाने का बैकग्राउंड और म्यूजिक भी काफी जबरदस्त हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि बादशाह (Badshah) ने अपने नए गाने ‘गलियों के गालिब’ (Galiyon ke Ghalib) की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हमारा अफसाना अब तुम्हारा हुआ.’ ये गाना बादशाह (Badshah) ने अपने यूट्यूब चैनल ‘बादशाह’ पर रिलीज किया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

हाल ही में सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) के नए गाने वेलवेट फ्लो के कारण विवादों आ गए थे. ईसाई समाज ने गाने में कहे शब्दों पर आपत्ति जताते हुए कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बादशाह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी.