वाराणसी. जीआरपी टीम को कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को चेकिंग के दौरान उनके हाथ रुपयों से भरा बैग मिला. कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जीआरपी की टीम ने रुपए से भरे बैग ले जा रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. दोनों अभियुक्तों के बैग की चेकिंग करने पर करीब 17 लाख 83 हजार रुपए बरामद हुआ. जीआरपी के जवानों के द्वारा पूछताछ किए जाने पर पैसे का कोई हिसाब नहीं मिलने पर हिरासत में ले लिया गया.
वाराणसी जनपद में कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों को रूपयों से भरा बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग के साथ मौजूद दो युवकों को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है. जीआरपी की टीम ने रूपयों से भरे बैग के बारे में जब युवकों से पूछताछ किया तो पैसे का कोई भी साक्ष्य युवक नही दे पाए. जिसके बाद जीआरपी की टीम ने दिनो युवकों को हिरासत में लेकर आईटी टीम को जानकारी दी. वहीं रूपयों का बैग मिलने को लेकर एटीएस की टीम भी एक्टिव हो गई है और रुपए को लेकर युवकों से पूछताछ में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – सांप काटने से महिला की हुई मौत, पति ने 36 घंटे तक फ्रीजर में रखा शव, करवाता रहा झाड़-फूंक, फिर…
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रूपयों से भरे बैग के साथ हिरासत में लिए गए युवकों ने जीआरपी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ में खुद को पीतल का व्यापारी बताया. मुरादाबाद जनपद के रहने वाले मेराज आलम और मुहम्मद शोएब कैंट रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद जाने के लिए पहुंचे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक