परवेज आलम/बगहा। जिले के बथवरिया थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। गंडक दियारा स्थित चूड़िहरवा पटखौली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुआल के ढेर में छिपाकर रखे गए मादक पदार्थ की सूचना मिलते ही एसपी रामानंद कौशल के निर्देश पर रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुआल के ढेर से 13 बोरियों में रखे 18 पैकेट गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा का कुल वजन लगभग 203 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए बगहा एक अंचल की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव को दंडाधिकारी के रूप में मौके पर मौजूद रखा गया।
छापेमारी टीम में बथवरिया थानाध्यक्ष अनुपम राय, एसआई योगेंद्र पासवान, वीरेंद्र कुमार, नीतू कुमारी और एएसआई रामानंद ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को झटका लगा है। पुलिस अब तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।