परवेज आलम/बगहा। नेपाल – उत्तर प्रदेश सीमा से सटे बगहा पुलिस जिले में प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी इन दिनों अपने अलग और सख्त पुलिसिंग अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। दिन के समय जहां वे जनसुनवाई स्कूलों और बस्तियों में महिलाओं व बच्चियों को अभ्या ब्रिगेड के तहत आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने के टिप्स दे रही हैं वहीं रात में सिविल ड्रेस में शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग की हकीकत परख रही हैं।

आधी रात थानों में औचक निरीक्षण

मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी सादे लिबास और निजी वाहन से औचक निरीक्षण पर निकलीं। सबसे पहले वे पटखौली थाना पहुंचीं, जहां संतरी और ओडी अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। ड्यूटी के प्रति गंभीरता देखकर एसपी ने उनकी सराहना की। इसके बाद वे नगर थाना बगहा पहुंचीं जहां ओडी ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। एसपी के पहुंचते ही नदारद कर्मी हड़बड़ी में पहुंचे जिसके बाद एसपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए सतर्क रहने की चेतावनी दी।

अच्छा काम करने वालों को इनाम

एसपी निर्मला कुमारी ने स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा, पेट्रोलिंग और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली का आकलन किया जा रहा है। जो पदाधिकारी ईमानदारी से कांडों के अनुसंधान और ड्यूटी में जुटे पाए जाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

लापता बच्ची बरामद

खास बात यह रही कि शहर से गायब एक बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद खुद प्रभारी एसपी ने पीड़िता का हाल जाना और उसका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग को नई रफ्तार

भारत-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर स्वाभिमान बटालियन की कमांडेंट निर्मला कुमारी को एसपी सुशांत कुमार सरोज के प्रशिक्षण पर जाने के कारण एक माह के लिए प्रभारी एसपी बनाया गया है। अपने सख्त तेवर और संवेदनशील रवैये से वे बगहा में पीपुल फ्रेंडली और प्रभावी पुलिसिंग को नई दिशा दे रही हैं।