बगहा। जिले में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला बीते पांच महीनों के बाद भी सुलझ नहीं पाया है। बगहा थाना कांड संख्या 210/25 के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस अब तक बच्ची को बरामद करने में असफल रही है। लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई ठोस प्रगति नहीं होने से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।

पूरी घटना की जानकारी दी

मामले में कार्रवाई नहीं होने से परेशान नाबालिग के माता-पिता ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बगहा की प्रभारी पुलिस अधीक्षक निर्मला कुमारी से फोन पर बातचीत की और शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बेटी को ढूंढ नहीं पाई

नाबालिग की मां ने बताया कि पांच महीने बीत जाने के बावजूद बगहा पुलिस न तो उनकी बेटी को ढूंढ पाई है और न ही किसी प्रकार की ठोस जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में संलिप्त आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि परिजनों को थाने से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी मानव तस्करों के जाल में फंस गई हो सकती है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।

एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थीं

मंत्री द्वारा एसपी से बातचीत के बाद, प्रभारी एसपी ने नाबालिग के परिजनों और समाजसेवियों को सोमवार को अपने कार्यालय बुलाया था। हालांकि, उस दिन एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थीं। परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार को पुनः एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे और जल्द से जल्द बच्ची की बरामदगी की मांग करेंगे।