bagaha school news परवेज आलम/बगहा वेस्ट चंपारण
बगहा। जिले में शिक्षा का मंदिर अखाड़ा बन गया है। पिछले तीन दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब हंगामा खड़ा हो गया है और यहीं वज़ह है कि आज शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा है।
घटना की जानकारी में जुटी पुलिस
दरअसल स्कूल की एक नाबालिग बच्ची से छेड़खानी के आरोप के बाद शनिवार को आरोपी शिक्षक दीपक कुमार हिरासत में लिए गए है। मामले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर घटना की पड़ताल में जुटे हैं।
दो फाड़ हो गए
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले नाबालिग छात्रा से शिक्षक दीपक कुमार ने छेड़छाड़ किया था। लिहाजा घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों में घटना को लेकर मतभेद है जहां एक तरफ कुछ लोग इसे साज़िश करार दे रहें है। तो कुछ लोग शिक्षक से मारपीट कर दिए। इस मामले में दो फाड हो गए है। एक तरफ जहां कुछ ग्रामीण शिक्षक के बचाव में उतरे है तो कुछ ग्रामीण शिक्षक के विरोध में। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षक दीपक कुमार से पूछताछ जारी
उधर एक स्वर में स्कूली छात्राएं औऱ ग्रामीण ज़बरन शिक्षक को फसाने से नाराज़ होकर विरोध में सड़क जाम कर दिए हैं। बता दें कि शिकायत के बाद कल से हीं हिरासत लिए गए शिक्षक दीपक कुमार से पूछताछ जारी है।
पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही
पूरा मामला बगहा 2 प्रखंड के सेमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअर एक विद्यालय का है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है इसीलिए अभी पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। खुद रामनगर SDPO महिला आईपीएस दिव्यांजली जायसवाल को बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ ने जांच की जिम्मेदारी सौंप रखी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें