परवेज आलम/ बगहा। बिहार के बगहा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में दो मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। यह मामला लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मतौरा टोला के समीप का है।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी के अनुसार, मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या तीन में जंगल गए ग्रामीणों की नजर कंकालों पर पड़ी। इसके बाद तत्काल लौकरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और वरीय अधिकारियों को अवगत कराया।

एसपी व फॉरेंसिक टीम मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए बगहा एसपी रामानंद कुमार कौशल, रामनगर एसडीपीओ, स्थानीय इंस्पेक्टर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल से कपड़े, चप्पल, एक मोबाइल फोन और एक नोट बरामद किया गया, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

पहचान और पुराने विवाद की कड़ी

परिजनों ने कंकालों की पहचान 14 वर्षीय दुलारी देवी और 20 वर्षीय अखिलेश यादव के रूप में की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फॉरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही होगी। बताया गया है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। दुलारी के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जबकि अखिलेश के परिजनों ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। दोनों करीब पांच महीनों से लापता थे।

हर एंगल से जांच जारी

एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अंतिम सच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। स्थानीय लोग इसे ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।