छतरपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर में जश्न शुरू हो गया है। इस वर्ष देश की आजादी के 77 वर्ष पूरे हो चुके हैं और हम आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी को वंदे मातरम बोलना चाहिए और जो न बोले उसे हाजमोला खाना चाहिए।

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को जात पात भूलकर हिंदुस्तानी बनना चाहिए। यदि सभी हिंदुस्तानी बनेंगे तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि कल जगह-जगह लोग राष्ट्रध्वज फहराएंगे और राष्टगान गाएंगे, क्योंकि कल 15 अगस्त है।

ये भी पढ़ें: जूते की जंग: 600 रुपए के जूते के लिए 11 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई, अब जाकर मिला न्याय, अनोखा है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जुबान और जीवन में यह बात नहीं बैठेगी कि हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी है, तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता। भारत में जात-पात में बंटे हुए लोग राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे सकते। बागेश्वर बाबा कहा कि सभी को वंदे मातरम बोलना चाहिए और जो न बोले उसे हाजमोला खाना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m