Bihar News: बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत गोरा गांव के दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और चंडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. यहां दुर्गा मंदिर का भी भव्य रूप दिया गया है, जिसको देखने के लिए आसपास के कई गांव से लोग प्रतिदिन आते हैं.

कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी

इस कार्यक्रम के आयोजक कौशल सिंह ने बताया कि यज्ञ समिति के आचार्य पंडित गौरव कृष्ण चंद्र शास्त्री हैं. उनकी देखरेख में 4 मार्च को 1100 महिलाओं की ओर से यज्ञ स्थल गौरा दुर्गा मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. सभी महिला एवं बच्चियों को सूचित कर दिया गया है.

9 मार्च को होगा कार्यक्रम 

इस आयोजन में संध्या में भागवत कथा की शुरुआत कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर करेंगे. द्वारिका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद महाराज जैसे शंकराचार्य की उपस्थिति में दुर्गा सहित मंदिर में स्थापित सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 9 मार्च को बागेश्वर धाम के मठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होगा. इसको लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बागेश्वर बाबा को देखने के लिए बांका जिला ही नहीं, बल्कि पड़ोस के झारखंड से भी लोग आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 40 साल के मनचले ने 15 साल की लड़की के साथ की छेड़खानी, फिर…