रणधीर परमार, छतरपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सत्संग हादसे के बाद बागेश्वर धाम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को भी कलेक्टर ने बागेश्वर धाम में तैनात किया है। इसकी वजह है, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन। जी हां, आज 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का धाम में जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।
हाथरस कांड के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं से की बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील
दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में आज हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। बता दें कि शास्त्री के जन्मदिन पर हर साल लाखों की संख्या में धाम में भक्त जमा होते हैं। हालांकि इस बार यह संख्या जरूर कम हो सकती है। शस्त्री ने अपने जन्मदिन पर बागेश्वर धाम न आने को लेकर भक्तों से वीडियो जारी कर अपील की थी। इसका कारण हाथरस सत्संग में हुआ हादसा बताया जा रहा है।
वीडियो जारी कर धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात
वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना है कि आप लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी।’ उन्होंने कहा 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील की कि लोग अपने घर से ही उत्सव मनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक