Dhirendra Krishna Shastri Marriage Plan: बागेश्वर धाम (bageshwar dham) सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। कभी अपनी हिंदूत्व छवि तो कभी अपने हैंडसम पर्सनालिटी के लिए। चार्म छवि के कारण धीरेंद्र शास्त्री के लड़कियों के बीच भी काफी पसंदी किए जाते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कैसे-कैसे लड़कियों के प्रोपोजल आए हैं। इसका खुलासा खुद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने किया है।
दरअसल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक निजी न्यूज चैनल के समिट में भाग लिया। समिट में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने शादी करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी आदर्श जीवनसाथी के बारे में भी बताया, साथ ही कुछ अनोखे प्रपोजल के किस्से भी साझा किए।
उनके पास लकड़ियों के प्रपोजल कैसे आते हैं के सवाल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘एक 40-42 साल की आंटी आकर उनसे बोलीं, हम तलाक दे आएं है, आप स्वीकार कब करोगे?’ उन्होंने बताया कि ‘उनकी बात सुनकर माथा ठनक गया। पुलिस बुलाई तब कहीं जाकर पीछा छूटा। एक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक लड़की पागल थी, उसने नस काट ली। वह चिल्लाई तीन साल से मैं पूजा कर रही हूं, व्रत रख रही हूं। भगवान नहीं है, अगर भगवान है तो बारात कब लेकर आओगे। उन्होंने बताया कि ‘लड़की ने कहा मुझे डेट चाहिए और उसने नस काट ली। हम डर गए, बड़ी मुश्किल से मामला छूटा।
बागेश्वर धाम सरकार को चाहिए ऐसी दुल्हनियां
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी के लिए लड़की कैसी हो? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘फैसला कर लिया है लड़की कैसी होगी? बहुत ज्यादा मंथन नहीं किया, हमें लड़की ऐसी चाहिए जो हमें और परिवार को समझ सके। उन्होंने आगे कहा कि ‘हमको वाइफ नहीं चाहिए, हमको अर्धांगिनी चाहिए। वाइफ मिलेगी तो ब्लू ड्रम फेमस है?’ इसपर कार्यक्रम में मौजूद लोग जमकर हंसे।
‘देश में इतिहास बनकर रह जाएगा नक्सलवाद…’, बस्तर में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह
शादी करने का समय बताया
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘साधु बनना कठिन है जैसे पेड़ खजूर, चढ़े तो चाखे प्रेम रस गिरे तो चकनाचूर। आगे उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत गंभीरता से कह रहे हैं, अभी तक तो बहुत सधी हुई जिंदगी है, पर हमसे कोई भूल हो गई न तो 100 सालों तक कोई महात्मा हमपर भरोसा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘हमको अपनी चिंता नहीं है, जो 150 करोड़ लोगों में करोड़ों लोग घर बैठकर हमपर भरोसा करते हैं हमने उनके भरोसे की दिक्कत है वो टूटे न। समाज में सब प्रकार के लोग होते हैं, बाद में भले संन्यास लेकर शादी करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक