
BIhar News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार आ रहे हैं, वो बांका जिले के गौरा गांव में एक नए दुर्गा मंदिर के उद्घाटन के लिए आयोजित महायज्ञ में शामिल होंगे. यह महायज्ञ 4 से 13 मार्च तक चलेगा. इसमें कई बड़े संत-महात्मा भी आएंगे, जैसे स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और स्वामी कैलाशानंद. धीरेंद्र शास्त्री 9 मार्च को हेलीकॉप्टर से आएंगे. इस कार्यक्रम में कलश यात्रा, भागवत कथा, रासलीला, संत समागम और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
संत-महात्मा होंगे शामिल
बांका जिले के धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में नए दुर्गा मंदिर का उद्घाटन धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 4 से 13 मार्च तक महायज्ञ सह मंदार महाकुंभ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में देशभर के कई जाने-माने संत-महात्मा शामिल होंगे. इनमें गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, द्वारिका पीठाधीश्वर पूज्य शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद प्रमुख हैं. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन है, जो 9 मार्च को हेलीकॉप्टर से गौरा गांव पहुंचेंगे.
भव्य कलश शोभायात्रा
यह दुर्गा मंदिर 2018 से बन रहा था. गांव में 2017 से ही दुर्गा पूजा होती आ रही है. स्थानीय समाजसेवी और श्री परमानंद धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने इस मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब यह भव्य मंदिर बनकर तैयार है और इसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह विशाल आयोजन किया जा रहा है. इस 10 दिवसीय उत्सव में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 4 मार्च को 5101 कलशों के साथ एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ रेड, 17 लोको पायलट समेत 26 रेलकर्मी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें