
रायपुर। छत्तीसगढ़ से बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने रामकथा के बीच धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही नागपुर की घटना पर पलटवार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पागलों (भक्त) से भी कहेंगे. यहां बहुत धर्म परिवर्तन हो रहा है. अब जागना पड़ेगा हम लोगों को.
धर्म विरोधियों को लात- बागेश्वर धाम
इसके साथ ही बागेश्वर धाम ने कहा कि तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारे साथ हैं. बागेश्वर धाम बालाजी का हाथ है. और धर्म विरोधियों को लात है. उन्होंने कहा कि धर्म विरोधियों के खिलाफ हो जाओ तैयार, क्योंकि अब मुग्धरधारी आ गए, अब नहीं छोड़ेंगे. हिंदुओं तुम करो तैयारी, क्योंकि तुम्हारे साथ खड़े होने को आ गए मुग्धरधारी.
छत्तीसगढ़ में धर्म परिवतर्न हो रहा- बागेश्वर धाम
साथ ही आगे कथा के बीच में बागेश्वरधाम ने कहा कि कौन-कौन छत्तीसगढ़ में सनातनी झंडा गाड़ना चाहता है. जो छत्तीसगढ़ में धर्म परिवतर्न हो रहा कौन-कौन हमारा साथ देगा. ये गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में गूंजना चाहिए. अब धर्म विरोधियों के खिलाफ हो जाओ तैयार, क्योंकि अब आ गए, मुग्धरधारी.
जो हिंदू नहीं वो बुजदिल हैं- बागेश्वर धाम शास्त्री
वहीं बागेश्वर धाम ने आगे कहा कि गुरूजी जहां जाते हैं, वहां भड़काऊ बात करते हैं. हम भड़काऊ बात नहीं करते हैं. हम सनातनी हिंदू हैं, हम हिंदुत्व की बात करते हैं. जो हिंदू नहीं वो बुजदिल हैं.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर बागेश्वर धाम का पलटवार
रामकथा के बीच बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं कोई चमत्कार नहीं करता हूं और मुझे किसी के प्रमाण-पत्र की जरूरत भी नहीं. हम नागपुर से किसी से डर कर नहीं भागे. हमारा कार्यक्रम तय था. लोग कह रहे हैं. हम डरकर भागे. पहले से 7 दिन का तय था. वहीं बागे किसी की जलती हो तो उसे पीने वाला डउका मिले. उसे छत्तीसगढ़ी गाली दो. उसको पीने वाली डउकी मिले.
क्यों छिड़ी ‘चमत्कार’ पर जंग ?
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को बीच कथा के बीच बिना उनसे पूछे, उनकी परेशानी, नाम, पता, बीमारी, मोबाइल नंबर और पिता का नाम, जो बताने का दावा करते हैं, उसके खिलाफ अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति और धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वरधाम) के खिलाफ जंग छिड़ी है.
30 लाख का दान का ऐलान
बीते दिनों अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक-राष्ट्रीय संगठक प्रो. श्याम मानव ने बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी कि 10 में से 2 व्यक्ति की पहचान 90 प्रतिशत भी सही-सही बता देंगे तो 30 लाख का दान दिया जाएगा.
दिव्य दरबार में कानूनों का उल्लंघन
प्रो. श्याम मानव ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि संविधान के अनुसार रामकथा या धर्म का प्रचार-प्रसार करने का सभी को अधिकार है, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने नागपुर के रेशमबाग मैदान में 7 और 8 जनवरी को आयोजित दिव्य दरबार में चमत्कारी दावे कर कानून का उल्लंघन किया है.
प्रो. श्याम मानव ने कहा था कि वीडियो के साथ सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) रोशन पंडित और पुलिस आयुक्त से शिकायत की है. श्याम मानव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती से घबराकर कार्यक्रम से पहले चले गए. कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलना था, लेकिन 11 जनवरी को ही चले गए.
जानिए कौन है श्याम मानव ?
अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव पिछले 40 सालों से अंधविश्वास के खिलाफ काम कर रहे हैं. वे लगातार देशभर के अन्विश्वासों का पर्दाफाश करते आ रहे हैं. वे महाराष्ट्र सरकार की जादू-टोना विरोधी कानून प्रचार-प्रसार कार्यक्रम अमल समिति के सह अध्यक्ष भी है.
जानिए कौन है धीरेंद्र शास्त्री ?
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम स्थित है. इसमें 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाते हैं. यहां महाराज भक्तों को बिना पूछे नाम, पिता का नाम और बीमारी जानने का दावा करते हैं. यहीं नहीं लोगों के शरीर से भूत भगाने का दावा करते हैं.
देखिए वीडियो-

- लाल बना काल: कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर सब्बल से किया जानलेवा हमला, फिर हो गया नौ दो ग्यारह, जानें क्या है पूरा मामला
- CG Crime : घर में घुसकर टीचर से रेप, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
- महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएगी डबल रकम, 8 मार्च से पहले सरकार देगी तोहफा
- लोकायुक्त की कार्रवाई: 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार, प्रशिक्षण अधिकारी से मांगी थी रिश्वत
- अकेला देख घर में घुसकर बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक