साल 2003 में आई फिल्म बागबान (Baghban) में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर अमन वर्मा (Aman Verma) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर एक कार्यक्रम में जादू दिखा रहे हैं. मीडिया के मुताबिक, अमन वर्मा (Aman Verma) ने अपना प्रोफेशन बदल लिया है.

अमन वर्मा ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि ये वीडियो खुद अमन वर्मा (Aman Verma) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो स्टेज पर खड़े हैं और उनके एक हाथ में शैंपेन की बोतल पकड़ी हुई है, जबकि दूसरे हाथ में अखबार पकड़ रखा है. वो अखबार की मदद से बोतल को छिपाते हैं और बोतल को हवा में गायब कर देते हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस वीडियो को शेयर करते हुए अमन वर्मा (Aman Verma) ने कैप्शन में लिखा- ‘खैर, यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुण सीखे हैं, लेकिन थोड़ा मुश्किल था पर कामयाब रहा. यह सब हाथों की सफाई में है. देवियों और सज्जनों, यहां जादूगर आ रहे हैं… जिनका नाम है अमन यतन वर्मा.’
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
वीडियो देखकर फैंस हुए कन्फ्यूज
अमन वर्मा (Aman Verma) का ये वीडियो देखकर यूजर्स भी काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप?’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, ‘पापी पेट का सवाल है दोस्तों.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टैलेंटेड एक्टर को क्या क्या करना पड़ता है. मुझे उनके लिए दुख हो रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक