नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर एक अच्छी खबर सामने आई है. आतंक का आका अबु बक्र अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी सेना ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कुछ बड़ा हुआ है. ट्रंप के ट्वीट से दुनिया में खलबली मच गई है.
देशभर में चर्चा है कि आतंक के आका का खेल खत्म हो गया है. अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया. हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है. इसके अलावा और भी कई आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली है.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है. उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं.
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आई हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है. इस बार भी संस्पेंश बना हुआ है कि अबु बक्र अल बगदादी जिंदा है या फिर मारा गया.