Inspector DK Tyagi News: कोतवाली में पदस्थ इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को ‘I Love You’ बोल दिया था, जिसपर SP ने बड़ी कार्रवाई की थी. आशिक मिजाज इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था. वहीं अब महिला कांस्टेबल को I LOVE YOU कहने वाले आशिक मिजाज इंस्पेक्टर डीके त्यागी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बताया जा रहा है कि डीके त्यागी की करतूत कैमरे में कैद हो गई थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत में तैनात दरोगा ने महिला कांस्टेबल से बदसलूकी की थी. इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल को ‘आई लव यू’ कहा था. ऐसे में महिला सिपाही ने दरोगा के खिलाफ मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की थी.
जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया. मामला बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली का है. थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के खिलाफ शिकायत की थी. महिला कांस्टेबल ने कहा कि देवेंद्र कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. ऐसा एक बार नहीं, वह पहले भी कई बार कर चुका था.
महिला सिपाही ने एसपी से लिखित शिकायत की थी
महिला कांस्टेबल ने अपनी लिखित शिकायत में बागपत एसपी को बताया कि तीन दिन पहले दारोगा ने देर शाम उसे अपने कार्यालय बुलाया. वहां उनसे जमकर बातचीत करते हुए उन्होंने ‘आई लव यू’ कहा. महिला कांस्टेबल ने विरोध किया, फिर भी दरोगा अपनी हरकत से बाज नहीं आया.
कोतवाली में महिला आरक्षक ने किया हंगामा, इंस्पेक्टर निलंबित
बदसलूकी के बाद महिला सिपाही ने थाने में ही हंगामा कर दिया. एसपी को लिखित शिकायत की गई है. सूचना मिलने के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने सीओ खेकड़ा विजय चौधरी से मामले की जांच कराई.
महिला कांस्टेबल के आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया. अब विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत समिति की अध्यक्ष सीओ रेखा प्रीता को नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
- सीएम योगी ने गृह विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा, बोले- पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था हो, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का केजरीवाल पर आरोप कहा- जिस जनता ने किया भरोसा, उन्हीं को दिया धोखा
- CG Transfer News : निकाय चुनाव से पहले नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Rajasthan News: वन स्टेट वन इलेक्शन की कवायद के बीच 55 साल बाद बदला उदयपुर नगर निगम का नक्शा
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक, 7 दिन तक झुका रहेगा तिरंगा…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक