अनूप मिश्र, बहराइच. थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक आदमखोर जंगली जानवर सोते समय 3 साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया. ग्रामीणों के मुताबिक ये जानवर भेड़िया बताया जा रहा है. जिसने पहले भी इलाके में 6 लोगों को मौत के घाट उतारा था.

जानकारी के मुताबिक राकेश यादव की 3 वर्षीय बेटी घर के बाहर सो रही थी, तभी जंगली जानवर ने उसे जबड़े में दबोच लिया और गन्ने के खेत की ओर भाग गया. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : कुशीनगर लाया गया भदंत ज्ञानेश्वर महास्थवीर का पार्थिव शरीर, 11 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी ने जताया शोक

जगह-जगह खून और मांस के निशान मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है. इलाके में एक बार फिर भेड़िये के हमले की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आदमखोर को पकड़ने की मांग की है।