बहराइच, अनूप मिश्रा. विश्वेवश्वरगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित पिता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 22 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर अपने साथ अगवा कर ले गए. पीड़ित पिता का आरोप है कि जाते समय किशोरी घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात और 20 हजार रुपये नकद भी अपने साथ ले गई है.

इसे भी पढ़ें : नाक से खून, आंखों पर चोट और… लहूलुहान हालत में मिला पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी का शव, ‘डबल मर्डर’ की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

आरोप है कि सूरज ने किशोरी को अगवा किया, जबकि उसके भाई दीपक श्रीवास्तव और पिता पवन श्रीवास्तव निवासी गंगवल बाजार थाना विशशेश्वरगंज ने इस कृत्य में सहयोग किया है, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हो गई है. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच उप निरीक्षक रमाशंकर यादव की ओर से की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.