अनूप मिश्रा, बहराइच. ​कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गुड़हिया नंबर चार इलाके में नदी किनारे वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर खूंखार भेड़िए को मार गिराया है. ये भेड़िया जरुवा गांव से घर के बरामदे में सो रही एक मासूम बच्ची को हमला कर उठा ले गया था. डीएफओ ने इस बात की पुष्टि की है. बच्ची पर हमला कर दहशत फैलाने वाले इस खूंखार जानवर की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार जुटी हुई थी. आखिरकार, गुड़हिया नंबर चार इलाके में टीम ने भेड़िए को ढूंढ निकाला और उसे मार गिराया. इस सफलता के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि इससे पहले बीते 7 दिसंबर को कैसरगंज इलाके के ही गोड़हिया नंबर 3 मल्लाहन पुरवा में भी एक भेड़िया घर के अंदर से चार महीने के बच्चे को उठा ले गया था. बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बच्चे की पहचान सुभाष पुत्र संतोष के रूप में हुई थी. संतोष और किरण की शादी को दो साल हुए थे और सुभाष उनका इकलौता बच्चा था.

इसे भी पढ़ें : लापता इंस्पेक्टर अनुज कुमार की नहीं सुलझी, संपत्ति हड़पने के लिए बहू और मायके वालों ने रची साजिश

घटना के बाद से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे थे. ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर यह आतंक कब खत्म होगा और कितने बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी.