अनूप मिश्रा, बहराइच. नेपाल जा रहे एक सराफा कारोबारी से 10 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है. प्रकरण की जांच भी शुरू करा दी गई है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले आईसीपी रोड की ओर जा रहे एक नेपाली चांदी कारोबारी को रुपईडीहा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव, अभिषेकधर द्विवेदी, आरक्षी आशीष कुमार सिंह और कुलदीप दुबे ने रोककर पूछताछ की थी.
जानकारी के मुतबिक कारोबारी के पास करीब 10 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण थे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने कारोबारी से लगभग 10 लाख रुपये की मांग की. रकम मिलने के बाद उसे आपस में बांट लिया गया. सूत्रों के अनुसार नकद राशि लेने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने करीब दो किलो चांदी के गहने जबरन अपने पास रख लिए, जिसको लेकर कारोबारी से कहासुनी भी हुई.
इसे भी पढ़ें : DJ नहीं बजेगा..! मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प, पूर्व सपा विधायक समेत 4 नामजद, 60 अज्ञात पर मुकदमा
मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चारों आरक्षियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है. क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गए थे तीन कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि कारोबारी से मोटी रकम वसूलने के बाद मामला उजागर होने के डर से तीन सिपाहियों ने बहाना बनाकर अवकाश ले लिया और घर चले गए. इनमें कांस्टेबल देवेंद्र यादव, अभिषेकधर द्विवेदी और आशीष कुमार सिंह शामिल हैं. कारोबारी की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


