अनूप मिश्रा, बहराइच. पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 50 लाख की चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने वाली महिला रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति का पति कारोबार के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. इसी दौरान घर आई रिश्तेदार महिला ने सुनियोजित तरीके से चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी पत्नी को बेहोश कर दिया.

बेहोशी का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला अलमारी से करीब 50 लाख का कीमती सामान और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. शाम को घर लौटने पर पति ने पत्नी को बेहोशी की हालत में देखा और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा. जब उसने अलमारी खोली तो होश उड़ गए. 50 लाख का पूरा सामान गायब था. पीड़ित ने स्थानीय थाने में नामजद FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों का आरोप- पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की जान

लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार महिला को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया और पुलिस टीम की सराहना की.