अनूप मिश्रा,बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सेना के जवान समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कार में सवार सभी लोग नवजात बच्ची हानिया का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
सेना के जवान समेत 5 लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली कैसरगंज इलाके के बेहड़ गांव का है। जहां, लखनऊ हाइवे पास कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें से पांच लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान सेना जवान अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा, मासूम बच्ची हानिया और चांद के रूप में हुई हैं। सभी लोग बहराइच के मटेरा चौराहा के रहने वाले थे और नवजात बच्ची हानिया का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे।
READ MORE : लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी का बड़ा फैसला : दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, इस वजह से उठाया कदम
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने जेसीबी से रास्ते से वाहनों को हटवाया और जाम क्लियर कराया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें