अनूप मिश्र, बहराइच. उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां 3 महीने 14 दिन के एक मासूम बच्चे बुद्ध सागर, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के चाचा विष्णु ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीकाकरण के बाद उनके भतीजे की हालत बिगड़ गई थी.

विष्णु के अनुसार, गुरुवार को शाम 4 बजे रायडीहा गांव में बच्चे को टीका लगाया गया था. टीकाकरण के तुरंत बाद से ही बच्चा लगातार रोता रहा और पूरी रात चुप नहीं हुआ. अंततः शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे मासूम ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : मेरठ में दलित महिला की हत्या: सपा विधायक को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रोका, मृतिका के पति-बेटे के साथ धरने पर बैठे

परिजनों को आशंका है कि बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया गया है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.