बहराइच. थाना नानपारा क्षेत्र के नवाबगंज मोड़ निकट गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में सफेद बालू लदा हुआ था. हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल को मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) बहराइच रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान दिनेश गौतम (25) पुत्र गुरु प्रसाद निवासी गौरा धनौली थाना मटेरा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : जौनपुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वहीं जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम कृष्णा दत्त पुत्र पिंटू निवासी गौरा धनौली थाना मटेरा बताया जा रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

