Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश का बहराइच जल रहा है, सुलग रहा है. इंटरनेट बंद है. वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. इधर, हिंसा के आरोपी सलमान की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम बहराइच पहुंच गई है. मौके पर 12 कंपनी PAC और RRF की टीम तैनात की गई है.

घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की और अफसरों को सख्त निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए. सरकार ने कहा है कि बहराइच हिंसा में जो लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री आज हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि बीते दिन बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन द्वारा जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया.

Bahraich Violence: मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है .