जालंधर : बहुजन समाज पार्टी के पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल ने कहा कि पार्टी ने जालंधर वैस्ट का विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देशों और पार्टी के सभी नेतृत्व और लोकसभा जालंधर के कार्यकर्त्ताओं की राय के बाद यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से दलितों, पिछड़े वर्गों, धार्मिक अल्पसंख्यकों और आम लोगों के लिए लड़ती रही है और इस उपचुनाव में भी वह सभी मतदाताओं की भलाई के एजैंडे को लोगों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही है।
पंजाब में विकल्प के तौर पर लोगों ने आप की सरकार बनाई थी लेकिन ये सभी पार्टियां जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। इसलिए ऐसे में बसपा के लोगों के पास इन पार्टियों का अच्छा विकल्प है। बसपा लगातार जनहित में काम कर रही है और चुनाव जीतकर जनता की बेहतर तरीके से सेवा कर सकती है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत