नीरज काकोटिया, बालाघाट। चने की बासी चटपटी खिलाने पर 23 छात्राएं बीमार होने के मामले में बैहर एकलव्य विद्यालय ( Eklavya School) छात्रावास अधीक्षक ललिता धुर्वे को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्राचार्य मिनेश कुमार लानगे की एक वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ( Balaghat Collector Girish Kumar Mishra) ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
दरअसल 11 जनवरी को एकलव्य आदर्श छात्रावास बैहर की छात्राओं को चने की बासी चटपटी खिलाई गई थी। फूड पॉइजनिंग के कारण 23 छात्राएं बीमार हो गई थी। इसके बाद मामले की जांच के आदेश बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दिए थे।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, आदिवासी परिवार के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप
बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा ( Baihar SDM Tanmay Vashisht Sharma) ने जांच करने पर पाया गया कि अधीक्षिका हमेशा छात्राओं को कच्चा, जला हुआ एवं कम मात्रा में नाश्ता देती है। छात्रावास मे शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा था। छात्राओं को दूध माह में चार-पांच दिन ही दिया जाता था। छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था।घटना वाले दिन भी छात्राओं को चने की बासी चटपटी खिलाई गई थी। बासी चना खान से 23 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल प्रभानव से सस्पेंड कर दिया। वहीं प्राचार्य का एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक