बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के नतीजे जारी कर बाजार में हलचल मचा दी है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 24% बढ़कर 2,480 करोड़ तक पहुंच गया है. पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,005 करोड़ था.

राजस्व (Revenue) में भी कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो का कुल रेवेन्यू 14% की बढ़ोतरी के साथ 14,922 करोड़ हो गया. यह वृद्धि मुख्य रूप से मजबूत प्रोडक्ट मिक्स और अब तक की सबसे अधिक स्पेयर पार्ट्स सेल्स की वजह से हुई है.
इतिहास रचने वाला EBITDA – ₹3,000 करोड़ का आंकड़ा पार
इस तिमाही का सबसे बड़ा आकर्षण रहा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA, जो पहली बार 3,000 करोड़ के पार चला गया. बजाज ऑटो के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 20.5% पर पहुंच गया – जो पिछली तिमाही की तुलना में 70 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. विश्लेषकों का कहना है कि बेहतर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, निर्यात से स्थिर मांग और दोपहिया वाहनों की मजबूत बिक्री ने इस उपलब्धि में बड़ी भूमिका निभाई है.
Chetak EV की वापसी ने मचाया धमाल
हालांकि जुलाई-अगस्त में सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण Chetak EV की डिलीवरी सीमित रही, लेकिन सितंबर तक स्थिति सामान्य होते ही कंपनी ने बाजार में फिर अपनी पकड़ मजबूत की. अक्टूबर में Chetak ने EV सेगमेंट में फिर से मार्केट लीडरशिप हासिल की. कंपनी का कहना है कि वैकल्पिक आपूर्ति स्रोतों और लोकलाइज्ड प्रोडक्शन की वजह से अब उत्पादन निर्बाध रूप से जारी है.
मजबूत बैलेंस शीट और निवेश पर फोकस
बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी बैलेंस शीट बेहद मजबूत स्थिति में है, जिसमें 14,244 करोड़ की सरप्लस राशि बनी हुई है. कंपनी ने इस साल अपने शेयरधारकों को 5,864 करोड़ का डिविडेंड वितरित किया और 2,000 करोड़ से अधिक की पूंजी अपनी सहायक इकाइयों में निवेश की है. बजाज ऑटो की यह रणनीति दीर्घकालिक विकास और नई तकनीकी साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
शेयर मार्केट की प्रतिक्रिया
7 नवंबर को बजाज ऑटो का शेयर हल्की गिरावट के साथ 8,717 पर बंद हुआ था. कंपनी ने यह नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए, इसलिए निवेशकों की वास्तविक प्रतिक्रिया सोमवार (10 नवंबर) को देखने को मिलेगी. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 3,000 करोड़ से ऊपर के EBITDA के साथ कंपनी आने वाली तिमाहियों में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
Chetak EV की वापसी, प्रोडक्ट मिक्स का बेहतर संयोजन और मजबूत वित्तीय बैलेंस – इन तीन स्तंभों ने बजाज ऑटो को एक बार फिर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के शीर्ष पर पहुंचा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी आने वाले महीनों में EV मार्केट की तेजी को किस तरह अपने पक्ष में मोड़ती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

