Bajaj Chetak Urbane Launched : इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की ओर यूजर्स का रुझान लगातार बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनियां भी इस सेग्मेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं. Bajaj Auto ने अपने पॉपुलर स्कूटर Bajaj Chetak का नया इलेक्ट्रिक वर्जन Baja Chetak Urbane लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज में 113 किलोमीटर की रेंज दी गई है. जो कि बड़ी रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

राइडिंग रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘टेकपैक’ के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फीचर ऑफर किये जा सकें. जिसके बाद ये ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 1.21 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी. इस नए ईवी में मौजूदा मॉडल वाली 2.9kWh बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज पर 113 किमी तक की IDC-सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है. Read More – साल की आखरी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को लगेगी, मुकदमों का जल्द होगा निपटारा …

जबकि इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए 108 किमी तक की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है. ये दावा वास्तविक रेंज का है. जबकि संभावना है, कि अर्बन ईवी रियल वर्ल्ड रेंज के मामले में थोड़ा समझौता कर सकता है.

टॉप स्पीड

परफॉरमेंस की बात करें, तो स्टैंडर्ड चेतक अर्बन को 63 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है, जो मौजूदा मॉडल के बराबर है. जबकि इसके Tecpac वेरिएंट से 73 किमी/घंटे तक की टॉप स्पीड ली जा सकती है. वहीं इसके अलावा अपग्रेड पैकेज में दिए गए, बाकी फीचर्स में स्पोर्ट मोड, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फुल-ऐप कनेक्टिविटी भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें प्रीमियम वेरिएंट वाला ही एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

Bajaj Chetak Urbane: कीमत

कीमत की बात करें तो Chetak Urbane स्टैंडर्ड का इफेक्टिव एक्स-शोरूम प्राइस 1,15,001 रुपए है. वहीं, Tecpac वेरिएंट के लिए 1,21,001 रुपए (इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत) खर्च करने होंगे. बजाज चेतक के पहले से चल रहे प्रीमियम वर्जन की इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपए है.