Bajaj Finance GST Tax: जीएसटी इंटेलिजेंस के महानिदेशक (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित कर चोरी के मामले में नोटिस जारी किया है. 3 अगस्त को जारी नोटिस में जीएसटी चोरी की जांच कर रही एजेंसी ने बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से ब्याज चार्ज के तौर पर दिखाने का आरोप लगाया है. कंपनी ने टैक्स बचाने के लिए ऐसा किया है.

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

अब तक की गणना के अनुसार ₹850 करोड़ चुकाने पड़ सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को जून 2022 से मार्च 2024 तक ₹341 करोड़ की कथित कर चोरी पर 100% जुर्माना, ₹150 करोड़ का ब्याज और भुगतान होने तक हर दिन के लिए 16 लाख रुपये का दैनिक ब्याज देना पड़ सकता है. फिलहाल बजाज फाइनेंस के खिलाफ 850 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड पहुंच सकती है.

इस साल अब तक बजाज फाइनेंस के शेयर ने 9.59% का निगेटिव रिटर्न दिया है

बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.41% की बढ़त के साथ 6,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 5 दिनों में इसमें 0.44% की बढ़त देखने को मिली है.

हालांकि, बजाज फाइनेंस के शेयर ने पिछले 1 महीने में 6.64%, 6 महीने में 0.83% और एक साल में 7.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक बजाज फाइनेंस के शेयर में 9.59% की गिरावट देखने को मिली है.