बजाज ने अब अपनी Pulsar N160 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह Bajaj Pulsar N160 USD fork वेरिएंट है. इसी के साथ बजाज के बाकी पल्सर मॉडल्स में भी कुछ अपडेट आए हैं, जिसमें Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar 220F शामिल हैं. इन बाइक्स में ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट होने वाली LCD डिस्प्ले मिलती है. इसी के साथ इनमें कुछ और नए कलर्स भी लाए गए हैं.

Pulsar N160 के नए वेरिएंट में क्या कुछ खास

बजाज पल्सर एन160 के नए वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,39,693 रुपये है. इस मोटरसाइकल को बेहतर कंट्रोल और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. इसमें राइडर्स को ब्लूटूथ एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन की सुविधा मिलती है. बाद बाकी इस स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक में नई विजुअल आइडेंटिटी के साथ शैंपेन गोल्ड 33एमएम यूएसडी फॉर्क्स दिए गए हैं.

नई पल्सर एन 160 में बेहतर राइडिंग और कंट्रोल के लिए रेन, रोड और ऑफ-रोड जैसे 3 एबीएस राइड मोड्स दिए गए हैं. वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 164.82 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 16 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.

पल्सर के नए वेरिएंट के फीचर्स

जैसे बड़ी Pulsar N250 में 3 ABS मोड्स मिलते थे, अब N160 में भी 3 ABS Modes मिल रहे हैं, जो कि रोड, रेन और ऑफ-रोड हैं. यह सिस्टम सिर्फ ABS के काम करने के तरीके को बदलता है और आप इसमें ABS को पूरी तरह बंद नहीं कर सकते. आप N160 को चार कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं- रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक. Pulsar का USD फोर्क वाला वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट से 6000 रुपये महंगा है.

इसी के साथ बजाज Pulsar 125, 150 और 220F में अब एक डिजिटल डिस्प्ले और USB चार्जर भी मिलता है और कंपनी ने अब इन बाइक्स में 3 नए कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H