पुणे। बजाज आटो ने आखिर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ लांच कर दिया है. एक चार्ज में 95 किमी चलने वाली स्कूटर की शोरूम कीमत एक लाख रुपए रखी गई है. स्कूटर पर 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी दी गई है, जो भी सबसे पहले आए.

बता दें कि इलेक्ट्रिक ‘चेतक’ को बजाज आटो ने ही अपने ही संस्थान में डिजाइन और डेवलप किया है. ‘चेतक’ के जरिए बजाज आटो ने फिर से स्कूटर सिगमेंट में दशकभर बाद फिर से कदम रखा है. ‘चेतक’ से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं. कंपनी पहले दौर में ‘चेतक’ को पुणे और बेंगलुरू में बेचेगी. इसके लिए 15 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी.

कंपनी के अधिकारी पुणे और बेंगलुरू में बिक्री और उसके बाद ग्राहकों के रिस्पांस को देखने के बाद देश के अन्य हिस्सों में उतारने का निर्णय लेंगे. दरअसल, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेकर काफी संवेदनशील है, क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अब तमाम वाहन कंपनियों को अपना भविष्य नजर आ रहा है.