फिरोजाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए उनका पुतला फूंका. इसी के साथ उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतीकात्मक अर्थी निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सपा नेताओं पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए.

प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की और विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.
रामजीलाल ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि राज्यसभा में सपा के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. सासंद ने कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें