रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव मामले में बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BJP 15 साल से सिर्फ गौ माता के नाम पर वोट मांगती रही.
मीडिया बातचीत के दौरान कर्नाटक चुनाव को लेकर के मुख्यमंत्री ने जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बना रही है. बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे.
BJP गौ माता के नाम पर वोट मांगती रही- बघेल
बघेल ने कहा कि 70 हज़ार से अधिक बेरोजगारों के अकाउंट में वेरीफाई करके पैसा भी डालने का काम कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम ही नहीं है. गौ माता के नाम पर वोट मांगते रहे. कभी सेवा नहीं किए. 15 साल तक सत्ता में रहे. कभी राम गमन पथ नहीं बनाएं. हमारे शासनकाल में रामायण भी हो रहा है.
बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे- भूपेश बघेल
इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी नियम में बदलाव को लेकर के प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के नियम थे. उसको निकाल कर देख लें. हमारे शासनकाल में जो नियम फॉर्म के लिए निकले हैं, उसे देख लें. उसमें तो व्यक्तिगत जनपद कार्यालय में जाकर के उपस्थित होना पड़ता था. पहले चेक लेने के लिए आना पड़ता था, अब तो डायरेक्ट ऑनलाइन उनके खाते में पैसा जा रहा है.
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक