यश खरे, कटनी। कटनी के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला से 40 हजार रुपये लेकर अपनी निजी क्लिनिक में बुलाकर इलाज करने के मामले में बजरंग दल जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बजरंगी जिला अस्पताल के गेट में धरने पर बैठ गए और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती महिला राधा ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कि वह पूर्व में जिला अस्पताल अपने पेट दर्द के इलाज के लिए आई थी, अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आरबी सिंह के द्वारा अपने निजी क्लीनिक में ले जाकर उसका ऑपरेशन किया और 40 हजार ले लिए। कुछ दिन बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो वह निजी क्लीनिक गई। वहां पर डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया जिसके बाद महिला जिला अस्पताल में आकर भर्ती हुई लेकिन 6 दिन के बाद भी यहां पर उसका इलाज नहीं किया गया।
इसे भी पढे़ं : साध्वी प्रज्ञा ने महंगाई को फोकट का प्रोपेगेंडा, कांग्रेस बोली- डीजल खुद के पैसों से भरवाया हो तब तो पता हो
महिला के इलाज नहीं होने पर जब यह जानकारी शहर के युवाओं समाज सेवियों को लगी तो एक बड़े ग्रुप के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने डॉक्टर से बात करना चाहे तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। जिससे नाराज बजरंगी जिला अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए और मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे बजरंगी निजी क्लिनिक में इस तरह इलाज करने वाले डॉक्टरों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
इसे भी पढे़ं : लखनऊ के बाद अब यहां हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर, वाल्मिकी समाज ने दर्ज कराई शिकायत
काफी देर हंगामा होने के बाद जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने समझाइश देकर डॉक्टरों से बात कराना चाहा लेकिन डॉक्टर इसके लिए राजी नहीं हुए। इससे नाराज और आक्रोशित बजरंगियों को कोतवाली पुलिस ने समझाइश दी। जिसके बाद कार्यकर्ता कलेक्टर के पास पहुंचे और उनसे लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
इसे भी पढे़ं : BREAKING : रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक