चंडीगढ़। केंद्र की ओर से मनरेगा का नाम बदलकर ‘वीबी-जी राम जी’ किए जाने के फैसले के खिलाफ पंजाब विधानसभा में मंगलवार को तीखी बहस हुई। चर्चा उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गई, जब इस मुद्दे पर सीएम भगवंत सिंह मान सदन में अपनी बात रख रहे थे। सीएम मान का भाषण जारी ही था कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा वेल में आ गए और स्पीकर पर उनसे भेदभाव करने का आरोप लगा दिया।
खैहरा ने कहा-न मेरी जमीन का आपसे कोई झगड़ा है, न कोई और विवाद, फिर मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? मुख्यमंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने स्पीकर से आग्रह किया कि पहले खैहरा की बात सुनी जाए। यह कहते ही बाजवा के इर्द-गिर्द कांग्रेस विधायक आकर खड़े हो गए, जबकि मुख्यमंत्री मान के समर्थन में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक भी वेल में पहुंच गए। स्पीकर ने सभी विधायकों को अपनी-अपनी सीटों पर लौटने के निर्देश दिए, तभी माहौल और ज्यादा गरमा गया।
मुख्यमंत्री मान और बाजवा के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। सीएम मान ने स्पीकर की ओर इशारा करते हुए कहा-देखिए, ये मुझे ‘हू आर यू’ कह रहे हैं। वहीं बाजवा लगातार समय न देने और भेदभाव का आरोप दोहराते रहे, जिस पर मुख्यमंत्री को मजबूरन जवाब देना पड़ा। हंगामे के बीच खैहरा बार-बार कहते रहे कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है?” स्थिति बेकाबू होती देख स्पीकर ने सख्त रुख अपनाया और सुखपाल खैहरा को नेम करते हुए मार्शलों को उन्हें तुरंत सदन से बाहर ले जाने के निर्देश दिए। खैहरा को बाहर ले जाते समय मार्शलों और कांग्रेस विधायक परगट सिंह के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच बाजवा ने फिर स्पीकर से कहा-एक बार मेरी भी बात सुन लें। लेकिन तब तक मुख्यमंत्री मान और बाजवा के बीच बहस और तेज हो चुकी थी। बाजवा के “हू आर यू?” वाले तंज पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- “आपको अभी तक यह नहीं पता चला कि मैं कौन हूं… 2022 के बाद भी ?”

हालांकि इस दौरान बाजवा का माइक बंद था, लेकिन वह लगातार मुख्यमंत्री से बहस करते रहे। सीएम ने खैहरा का नाम लिए बगैर जवाब दिया कि आप जिस व्यक्ति के लिए इतना बोल रहे हैं, आप भी उसे भी पसंद नहीं करते, फिर भी उसका पक्ष ले रहे हैं। बाजवा साहब, हमारी पार्टी में वह एलओपी बने थे, मुझे पता है कि वह कैसे एलओपी बने थे। खैहरा को केवल कुर्सी चाहिए, जो कि उसकी किस्मत में नही है। सीएम ने यह भी कहा कि समय आने पर सब कुछ जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा। इतनी गर्मागर्मी के बाद स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा, और उन्होंने बाजवा से कहा कि यदि बात करना चाहते हैं तो करें। स्पीकर ने यह भी जोड़ा कि आपकी पार्टी के 17 मिनट बनते थे, हमने आपको 28 मिनट दिए।
- न्यू ईयर से पहले दिल्ली में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, ₹10 करोड़ की हेरोइन बरामद, 2 गिरफ्तार
- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने KKR को चेतावनी दी, बोले- IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर करो, हिंदुओं की भावनाओं से बार-बार मत खेलो, देखें वीडियो
- साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में हलचल, ट्रेडर्स की नजर इन स्टॉक्स पर, भर सकती है आपकी झोली!
- महाराष्ट्र की 14 नगर निगमों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन नहीं, बगावत-इस्तीफा और हंगामा… अठावले ने लगाया विश्वासघात का आरोप
- इंदौर में इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा: उड़ान लेट होने पर भड़का यात्री, क्रू से की गाली-गलौज; इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश


