बम के बयान में फंसे बाजवा की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन उनसे 5 घंटे से अधिक पूछताछ में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से 25 प्रश्न पूछे गए लेकिन उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं दिया। वहीं दूसरे और बाजवा सरकार पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात चाहे जो भी हो इन सारी घटनाओं में बाजवा की परेशानी आगे बढ़ सकती है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से लगभग 25 प्रश्न पूछे गए। इसमें हर तरह के सवाल किए गए, जिसका बाजवा ने उत्तर दिया लेकिन इस सभी के बीच इन्होंने अपने सोर्स का नाम नहीं बताया है। पुलिस ने पंजाबियों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर बाजवा से सोर्स की जानकारी मांगी थी।
सूत्र बताते हैं कि बाजवा ने बचे हुए 50 में से बचे 32 बमों की जानकारी देने से भी इनकार किया। बड़ी बात यह है कि उन्होंने पुलिस या सेना में किसी सोर्स की बात से भी इनकार किया।

अगली तारीख नहीं मिली
बीते दिन लंबी पूछताछ हुई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बाजवा से आगे और पूछताछ होगी लेकिन इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। डेट को गोपनीय रखा गया है जिससे कांग्रेसी किसी तरह का उपद्रव नहीं कर पाएं। आपको बता दें कि पूछताछ में जाने के पहले बाजवा ने खुद की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया था।
पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए अगली तिथि नहीं दी है।
- Bihar Breaking: बिहार में इस बार किसके साथ होगा खेला? अचानक सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे बीजेपी के कई बड़े नेता
- खौफ का साया लेकर लौट रहे हैं Vikram Bhatt, Haunted 3D का हुआ ऐलान …
- Fire Breaks Out at Rice Mill : राईस मिल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी… देखें Video
- ‘जब तक बागेश्वर बाबा है हिंदू डरेगा नहीं’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- रतलाम से होगा हिन्दू राष्ट्र का श्री गणेश, हरे रंग को लेकर कहा- कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे
- BREAKING: राजधानी के थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, मादक पदार्थ रखने के मामले में हुआ था गिरफ्तार…