बम के बयान में फंसे बाजवा की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन उनसे 5 घंटे से अधिक पूछताछ में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से 25 प्रश्न पूछे गए लेकिन उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं दिया। वहीं दूसरे और बाजवा सरकार पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात चाहे जो भी हो इन सारी घटनाओं में बाजवा की परेशानी आगे बढ़ सकती है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से लगभग 25 प्रश्न पूछे गए। इसमें हर तरह के सवाल किए गए, जिसका बाजवा ने उत्तर दिया लेकिन इस सभी के बीच इन्होंने अपने सोर्स का नाम नहीं बताया है। पुलिस ने पंजाबियों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर बाजवा से सोर्स की जानकारी मांगी थी।
सूत्र बताते हैं कि बाजवा ने बचे हुए 50 में से बचे 32 बमों की जानकारी देने से भी इनकार किया। बड़ी बात यह है कि उन्होंने पुलिस या सेना में किसी सोर्स की बात से भी इनकार किया।

अगली तारीख नहीं मिली
बीते दिन लंबी पूछताछ हुई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बाजवा से आगे और पूछताछ होगी लेकिन इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। डेट को गोपनीय रखा गया है जिससे कांग्रेसी किसी तरह का उपद्रव नहीं कर पाएं। आपको बता दें कि पूछताछ में जाने के पहले बाजवा ने खुद की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया था।
पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए अगली तिथि नहीं दी है।
- दर्दनाक हादसा: कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत, इलाके में फैली सनसनी
- कृषि विस्तार अधिकारी के ट्रांसफर से किसान नाखुश, स्थानांतरण रोकने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
- राजधानी में मछलियों की बनेगी दुनिया: CM डॉ मोहन देश के सबसे सुंदर और आधुनिक ‘एक्वा पार्क’ का करेंगे भूमिपूजन, शहर की खूबसूरती और पहचान में लगेंगे चार चांद
- घर बैठे मिलेंगे एक लाख! योगी सरकार की यह योजना है कमाल, जानिए कैसे उठाए लाभ
- भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव की करतूत: ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन कराने एक हजार की ली घूस, Video Viral