बम के बयान में फंसे बाजवा की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन उनसे 5 घंटे से अधिक पूछताछ में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से 25 प्रश्न पूछे गए लेकिन उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं दिया। वहीं दूसरे और बाजवा सरकार पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात चाहे जो भी हो इन सारी घटनाओं में बाजवा की परेशानी आगे बढ़ सकती है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से लगभग 25 प्रश्न पूछे गए। इसमें हर तरह के सवाल किए गए, जिसका बाजवा ने उत्तर दिया लेकिन इस सभी के बीच इन्होंने अपने सोर्स का नाम नहीं बताया है। पुलिस ने पंजाबियों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर बाजवा से सोर्स की जानकारी मांगी थी।
सूत्र बताते हैं कि बाजवा ने बचे हुए 50 में से बचे 32 बमों की जानकारी देने से भी इनकार किया। बड़ी बात यह है कि उन्होंने पुलिस या सेना में किसी सोर्स की बात से भी इनकार किया।

अगली तारीख नहीं मिली
बीते दिन लंबी पूछताछ हुई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बाजवा से आगे और पूछताछ होगी लेकिन इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। डेट को गोपनीय रखा गया है जिससे कांग्रेसी किसी तरह का उपद्रव नहीं कर पाएं। आपको बता दें कि पूछताछ में जाने के पहले बाजवा ने खुद की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया था।
पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए अगली तिथि नहीं दी है।
- गौवंश को कार से कुचलने का मामला : आरोपी नवीन कारड़ा के खिलाफ पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, अब पशु क्रूरता और परिरक्षण अधिनियम भी जोड़ा गया, वीडियो वायरल होते ही लोगों में था आक्रोश
- भारत में क्या फेल हो गई टेस्ला ? बिक्री उम्मीद से कम, केवल 600 ऑर्डर मिले
- Babylon Tower आगजनी अपडेट : ऑफिस और रेस्टोरेंट में फंसे हैं कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कलेक्टर और एसएसपी मौके पर पहुंचकर कर रहे मानिटरिंग
- रंग बिरंगी रोशनी में नहाई वैदिक घड़ी, जगमग हुआ सीएम हाउस, देखें तस्वीर
- सोना तस्करी में फंसी Ranya Rao की मुसीबतें बढ़ीं, अब DRI ने कसा शिकंजा ; एक्ट्रेस पर लगाया 102 करोड़ रुपये का जुर्माना