बम के बयान में फंसे बाजवा की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन उनसे 5 घंटे से अधिक पूछताछ में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से 25 प्रश्न पूछे गए लेकिन उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं दिया। वहीं दूसरे और बाजवा सरकार पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात चाहे जो भी हो इन सारी घटनाओं में बाजवा की परेशानी आगे बढ़ सकती है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा से लगभग 25 प्रश्न पूछे गए। इसमें हर तरह के सवाल किए गए, जिसका बाजवा ने उत्तर दिया लेकिन इस सभी के बीच इन्होंने अपने सोर्स का नाम नहीं बताया है। पुलिस ने पंजाबियों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर बाजवा से सोर्स की जानकारी मांगी थी।
सूत्र बताते हैं कि बाजवा ने बचे हुए 50 में से बचे 32 बमों की जानकारी देने से भी इनकार किया। बड़ी बात यह है कि उन्होंने पुलिस या सेना में किसी सोर्स की बात से भी इनकार किया।

अगली तारीख नहीं मिली
बीते दिन लंबी पूछताछ हुई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बाजवा से आगे और पूछताछ होगी लेकिन इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। डेट को गोपनीय रखा गया है जिससे कांग्रेसी किसी तरह का उपद्रव नहीं कर पाएं। आपको बता दें कि पूछताछ में जाने के पहले बाजवा ने खुद की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया था।
पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए अगली तिथि नहीं दी है।
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित


