Bal Gopal Yojana: जयपुर. भाजपा सरकार ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना’ की समीक्षा करेगी. योजना में आठवीं कक्षा तक के 70 लाख बच्चों को पाउडर का दूध पिलाया जा रहा है. पिछली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों में जरूरत से ज्यादा दूध पाउडर की सप्लाई करा दी थी.

पाउडर दूध कई बच्चे पीते ही नहीं हैं. पिछले दिनों तत्कालीन शिक्षा सचिव नवीन जैन से इसकी शिकायत भी की गई थी. स्कूलों में जरूरत से अधिक रखे पाउडर को अन्य स्कूलों में भेजने का आग्रह किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई. शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मौजूदा दूध योजना की समीक्षा कराएंगे. खामियां दूर हों, योजना फायदेमंद बने, इसके लिए बदलाव करना पड़ा तो भी करेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें