नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में डाइट प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय सहायक ने 10 लाख से ज्यादा का गबन कर लिया। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बाबू के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं मामला उजागर होने के बाद बाबू अपने सरकारी आवास में ताला लगाकर परिवार समेत गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में अध्यनरत डीएड विद्यार्थी, संस्थान विकास निधि में पैसा जमा करते है। जिस राशि से ही संस्थान में क्रय की गई सामग्री के बिलों का भुगतान होता है, लेकिन बाबू गजेंद्र सिंह बैस, बिलों की राशि का फर्म में भुगतान न कर, अपने खाते में डालता था। डाइट में पदस्थ बाबू गजेंद्र ने अगस्त 2019 से जुलाई 2025 तक ऐसा किया और तकरीबन 10 लाख 53 हजार 387 रुपए का गबन कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ‘हम खुद बेच रहे नकली दवा’: 50 की दवा 300 में, डॉक्टर कमीशन के लिए करते हैं मजबूर, वीडियो वायरल होने के बाद CMHO ने मारा छापा, मेडिकल स्टोर्स सील
इस मामले में डाइट प्राचार्य नरेंद्र प्रसाद मलगाम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है। हालांकि बाबू ने ऐसा क्यों किया, यह तो पूछताछ से ही पता चलेगा, लेकिन घटना के सामने आने के बाद से डाइट संस्थान के पास ही शासकीय आवास में निवासरत, बाबू ताला लगाकर अपने परिवार समेत गायब हो गया है। जिसकी पुलिस भी तलाश कर रही है। इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर भी कार्यालय में उसकी पदस्थापना अवधि से लेकर, अब तक के कार्यालयीन, वित्तिय अन्य लेनदेन की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कार्बाइड गन पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, भावांतर योजना पर भी उठाए सवाल, BJP ने किया पलटवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

