नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मृत बाघ के शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में 6 चौकीदार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि बालाघाट के लालबर्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 443 बहियाटीकुर में मृत बाघ के शव को जलाकर साक्ष्य मिटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 2 अगस्त को सोशल मीडिया में मृत बाघ की तस्वीर सामने आयी थी। जिसके बाद वन विभाग मे हड़कंप मचा और विभाग ने डॉग स्क्वायड की मदद से जंगल की खाक छानी। कोई सफलता नहीं मिलने पर 2 अलग-अलग टीम गठित की।
ये भी पढ़ें: बाघ दिवस विशेष : 700 हेक्टेयर वन भूमि से 300 परिवार हटाए, तब हुई बाघ की वापसी, 40 हजार आबादी के बीच समन्वय बना रही उदंती अभ्यारण्य प्रशासन
टीम ने दिनभर जंगल की खाक छानते हुए जहां बाघ का शव मिला था उसे खोज लिया। जिसमें यही बात सामने आई की डिप्टी रेंजर टीकाराम हनौते, बीटगार्ड हिमांशु घोरमारे और 6 चौकीदार सहित कुछ ग्रामीणों ने लगभग 3 किमी दूर शव उठाकर ले गए और नाले के पास ले जाकर जला कर साक्ष्य मिटा दिया, यही नहीं राख को पानी में बहा दिया गया।
ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व की मादा बाघ 6 महीने से गायब, शिकार की आशंका, विधायक ने विधानसभा में लगाया सवाल
यह जानकारी अपने अधिकारियों से भी छुपा कर रखी। इस पूरे मामले में विभाग के ही 6 चौकीदार गिरफ्तार किये गये और वन विभाग के डिप्टी रेंजर टीकाराम हनौते व बीटगार्ड हिमांशु घोरमारे को निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रीय वन्य प्राणी बाघ का शव व साक्ष्य मिटाये जाने की खबर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं हो सकी यह कैसे संभव हैं ? जो कि बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें