नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार गिया गया है। नेताजी पर खरीदी केंद्र प्रभारी से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है। यह पूरा मामला लालबर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मोहगांव धान खरीदी केंद्र में बवाल हो गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं धान खरीदी केंद्र प्रभारी की शिकायत पर पूर्व सांसद समेत तीन अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी बीजेपी नेता ने किया सरेंडरः कल वीडियो जारी कर अपने आपको को बताया था निर्दोष

FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कंकर मुंजारे कांग्रेस की वर्तमान विधायक अनुभा मुंजारे के पति है। फिलहाल लालबर्रा थाना पुलिस पूर्व सांसद मुंजारे को थाने ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सड़क बदहाल, लोग परेशान: कई बार शिकायत फिर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान, पार्षद बोले- थाने में रिपोर्ट कर दूंगा, जेल हो जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m