बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां युवती ने एक महीने में दो बार कोर्ट मैरिज की। राज खुलने के बाद महिला के दोनों पति थाने पहुंचे और अपने-अपने साथ ले जाने के लिए लड़ने लगे। वहीं पत्नी ने अपने पूर्व पति को छोड़कर नए पति के साथ जाने का फैसला किया। लेकिन इस घटना पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।
जानकारी के मुताबिक, रोहित उपवंशी और ज्योति ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक महीने तक साथ में रहे। हफ्तेभर पहले ही मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर ज्योति अपने मायके चली गई। इसी बीच वह लापता हो गई। रोहित उपवंशी और ज्योति के मायके वालों ने खैरलांजी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की।
ये भी पढ़ें: ऐसा किसी के साथ न होः अंधे माता-पिता का एक इकलौता चिराग बुझा, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
ऐसे खुला दूसरी शादी का राज
पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। जब पुलिस ने ज्योति को दस्तयाब किया तब पता चला कि वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ थी। ज्योति ने बताया कि उसने अपने प्रेमी राहुल बुरडे के साथ 5-6 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज कर ली है।
थाने में हुआ जमकर हंगामा
फिर क्या पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। ज्योति के दोनों पति थाने पहुंचे जहां पर जमकर हंगामा हुआ। दोनों पति ज्योति को अपने साथ ले जाने की बात पर अड़े रहे। पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांगा और आखिर में जब ज्योति से पूछा तो उसने दूसरे पति यानी राहुल बुरडे के साथ रहने की बात कही। ज्योति ने कहा कि वह अपने पहले पति को तलाक देगी।
ये भी पढ़ें: खेल अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या: शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम
उठे ये सवाल
वहीं पहला पति यानी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया। साथ ही रोहित ने बिना तलाक के दूसरे से शादी करने पर भी आपत्ति जताई है। अब इस पर मामले में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि आखिर एक युवती दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है ? कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आपको बता दें कि ज्योति और उसके पहले पति रोहित उपवंशी के बीच भी 8 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक