नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे थाने में बैठकर किसी मामले की फाइल देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से उनके सीने में तेज दर्द उठा। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह भी बताया जा रहा कि मृतक को पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका था।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बालाघाट के तिरोड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामलाल यादव सुबह करीब 11 बजे थाने में बैठकर किसी मामले की फाइल देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद साथी पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल कटंगी के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मौत होने की पुष्टि की।
इस घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, कटंगी थाना प्रभारी गहलोद सेमलिया और दोनों ही थानों के पुलिस स्टॉफ अस्पताल पहुंचे। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई। प्रधान आरक्षक रामलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जाते है। लेकिन पुलिस सेवा करते हुए वे बालाघाट जिले के निवासी बन गये थे।
ये भी पढ़ें: IAS TRANSFER BREAKING: MP में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
पहले भी पड़ा था दिल का दौरा
आपको बता दें कि रामलाल यादव महकेपार पुलिस चौकी में तैनात थे, तब भी उन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वह अपनी सेहत के प्रति काफी सजग हो गए थे। हालांकि आज उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। रामलाल यादव की मौत से उनके परिवार और पुलिस कर्मियों में शोक का माहौल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक